Jio वेलकम ऑफर के साथ भारत में लॉन्च हुआ iPhone 7, कीमत 60 हजार रु. से शुरू
भारत में शुक्रवार शाम से iPhone 7 और 7 प्लस मिलना शुरू हो गए। एप्पल ने भारतीय यूजर्स को सरप्राइज देते हुए दोनों स्मार्टफोन रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के साथ लॉन्च किए। हालांकि, इवेंट से पहले इस तरह की कोई जानकारी मीडिया में नहीं थी। भारत में इसकी कीमत 60 हजार रुपए से शुरू है। बता दें कि इस बार आईफोन खरीदने के लिए रातभर लाइन में लगने जैसा नजारा भारत में नहीं दिखा। कंपनी ने '7' डिजिट की थीम पर स्पेशल कैम्पेन लॉन्च किया। iZenica रिटेल चेन के मुताबिक, रात 12 बजे की बजाय सभी एप्पल ऑथराइज्ड पार्टनर्स और डीलर्स ने शाम 7 बजे से फोन की रिटेल बिक्री शुरू की। पहले से चल रही है ऑनलाइन प्री-बुकिंग...
- इस बार एप्पल ने भारत में फ्लिपकार्ट को पार्टनर बनाया है। इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग पहले से चल रही है।
- कुक और उनकी टीम ने iPhone 7 के नए फीचर्स को गेमचेंजर बताया है।
- प्रोफेशनल कैमरे को टक्कर देने वाला डुअल रियर कैमरा पहली बार लाया गया है। वहीं, एक मीटर पानी में भी फोन की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही जा रही है।
- कुक और उनकी टीम ने iPhone 7 के नए फीचर्स को गेमचेंजर बताया है।
- प्रोफेशनल कैमरे को टक्कर देने वाला डुअल रियर कैमरा पहली बार लाया गया है। वहीं, एक मीटर पानी में भी फोन की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही जा रही है।
60 से ज्यादा देशों में हो चुका है लॉन्च
- आईफोन दो नए कलर वेरिएंट जेट ब्लैक और ब्लैक के साथ सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड में मिल रहा है। फोन 32GB, 128GB और 256GB मेमोरी ऑप्शन के वेरिएंट में हैं।
- 7 सितंबर को कैलिफोर्निया में ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद आईफोन 7 अब तक 60 से ज्यादा देशों में लॉन्च हो चुका है।
- आंकड़ों के मुताबिक पिछले सभी आईफोन्स की तुलना में आईफोन 7 की बिक्री 8% ज्यादा रही है। अमेरिका और यूरोप के करीब 44% आईफोन यूजर्स ने आईफोन 6 से आईफोन 7 अपग्रेड कर लिया है।
- आईफोन दो नए कलर वेरिएंट जेट ब्लैक और ब्लैक के साथ सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड में मिल रहा है। फोन 32GB, 128GB और 256GB मेमोरी ऑप्शन के वेरिएंट में हैं।
- 7 सितंबर को कैलिफोर्निया में ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद आईफोन 7 अब तक 60 से ज्यादा देशों में लॉन्च हो चुका है।
- आंकड़ों के मुताबिक पिछले सभी आईफोन्स की तुलना में आईफोन 7 की बिक्री 8% ज्यादा रही है। अमेरिका और यूरोप के करीब 44% आईफोन यूजर्स ने आईफोन 6 से आईफोन 7 अपग्रेड कर लिया है।
क्या है प्राइस और ऑफर्स?
- भारत में इसका 32GB वेरिएंट 60 हजार रुपए में, 256GB वेरिएंट 80 हजार रुपए और 128GB वेरिएंट 70 हजार रुपए में मिलेगा।
- इस फोन को अब तक का सबसे बेस्ट आईफोन ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉर्मस वेबसाइट कुछ बेहतरीन ऑफर भी दे रही हैं।
- आईफोन 7 के लिए कुछ दिन पहले से ही प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इसके साथ डिस्काउंट्स भी देंगे।
- भारत में इसका 32GB वेरिएंट 60 हजार रुपए में, 256GB वेरिएंट 80 हजार रुपए और 128GB वेरिएंट 70 हजार रुपए में मिलेगा।
- इस फोन को अब तक का सबसे बेस्ट आईफोन ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉर्मस वेबसाइट कुछ बेहतरीन ऑफर भी दे रही हैं।
- आईफोन 7 के लिए कुछ दिन पहले से ही प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इसके साथ डिस्काउंट्स भी देंगे।
-
फ्लिपकार्ट पर सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के जरिए फोन खरीदने पर 10,000
रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट
कार्ड से खरीदने पर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है।
ये हैं फीचर्स
- iPhone 7 plus के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल रहा है। पहली बार इस तरह का एक्सपेरिमेंट हुआ है।
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके सेंसर पिछले फोन से 60% फास्ट हैं। कम रोशनी में भी फोटो अच्छे आते हैं।
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मिलेगा, ताकि हाथ हिलने पर भी फोटो ना बिगड़े।
- जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है।
- दावा है कि यह डुअल कैमरा DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें शैलो डेप्थ और शार्प फ्रंट-ब्लर बैक जैसे फीचर्स हैं।
- इसका इमेज प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि यह 25 मिली सेकंड में 100 बिलियन ऑपरेशन्स कर लेता है, ताकि फोटो क्वालिटी सुधर सके।
- iPhone 7 और 7 plus में 7 मेगापिक्सल का फेसटाइम (फ्रंट) कैमरा भी है।
- iPhone 7 plus के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल रहा है। पहली बार इस तरह का एक्सपेरिमेंट हुआ है।
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके सेंसर पिछले फोन से 60% फास्ट हैं। कम रोशनी में भी फोटो अच्छे आते हैं।
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मिलेगा, ताकि हाथ हिलने पर भी फोटो ना बिगड़े।
- जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है।
- दावा है कि यह डुअल कैमरा DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें शैलो डेप्थ और शार्प फ्रंट-ब्लर बैक जैसे फीचर्स हैं।
- इसका इमेज प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि यह 25 मिली सेकंड में 100 बिलियन ऑपरेशन्स कर लेता है, ताकि फोटो क्वालिटी सुधर सके।
- iPhone 7 और 7 plus में 7 मेगापिक्सल का फेसटाइम (फ्रंट) कैमरा भी है।
बॉडी
- पहली बार जेट ब्लैक हाई ग्लॉस फिनिश iPhone 7 के साथ मिलेगी।
- ब्लैक थीम में नई डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर में मिलेगा, जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
- ब्लैक थीम में नई डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर में मिलेगा, जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
iPhone 7 को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाया गया है।
iPhone 7 को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाया गया है। इसकी रेटिंग IP67 दी गई
है। यानी इनग्रेस प्रोटेक्शन लेवल इतना है कि 15 सेंटीमीटर से 1 मीटर पानी
के अंदर भी यह वाटरप्रूफ रहेगा। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर
का कहना है कि एक मीटर पानी में आधा घंटा तक यह फोन काम करेगा। इसे टॉयलेट
में डाल देंगे, तब भी यह डेड नहीं होगा।
iPhone 7 में सुपर मारियो
- iPhone 7 में अगले कुछ दिनों के अंदर सुपर मारियो रन गेम आएगा।
- यह गेम पहली बार iPhone के साथ दिया जा रहा है। इसे तीन मोड में खेल सकेंगे।
- यह गेम पहली बार iPhone के साथ दिया जा रहा है। इसे तीन मोड में खेल सकेंगे।
To know more About iPhone 7 Read Our Source Website